

पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली मोबाइल दुकानदार को गोली मारने वाला 7 अपराधी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Aug-2023
- Views
पटना:-बीते 24 जुलाई को पहली सोमवारी के दिन घर से अपने मोबाइल दुकान जाने के दरमियान बाइक पर सवार अपराधियों ने मोबाइल कारोबारी को कदमकुंआ थाना क्षेत्र के नागा बाबा ठाकुरबारी के पास दिनदहाड़े बैक टू बैक 5 गोलीमार घायल कर दिया था। स्थानीय लोगों के द्वारा पटना के पीएमसीएच अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया था।वही आपको बता दे कि इस मामले को लेकर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने एक टीम गठित किया जिसके पटना सेंट्रल एसपी के नेतृत्व में पटना टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह कदमकुआं थाना अध्यक्ष बिमलेंदु कुमार सहित कई पुलिस कर्मी शामिल थे।वही इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पटना सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा ने बताया कि घटना में शामिल 9 में से 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार और जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया सभी गिरफ्तार आरोपी पहले भी जा चुके हैं जेल।वहीं घटना के मुख्य दो आरोपी पुलिस के गिरफ्त से अभी भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है।।

Post a comment