

पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली महज 12 घंटे में दारोगा के बहन की हत्या करने वाला युवक गिरफ्तार क्यों हत्या हुई सुने:-पटना सेंट्रल SP स्वीटी सहरावत
- by Raushan Pratyek Media
- 16-May-2025
- Views
पटना:- राजधानी में प्रशिक्षु दरोगा की बहन व सीजीएल परीक्षा पास कर चुकी युवती की निर्मम हत्या का आखिरकार पटना पुलिस ने महज 12 घंटे में खुलासा कर दिया । आपको बता दे की पटना के सीटीएसपी सेंट्रल स्वीटी सहरावत ने बताया कि युवती की हत्या उसके ही सहकर्मी सूरज सिंह द्वारा की गई है । उन्होंने कहा कि जैसे ही इस बात की सूचना मिली पुलिस अपने लाव लश्कर के साथ मौका ए वारदात पर पहुंची और सीसीटीवी खगालने में लग गई। उन्होंने बताया कि आखिरी बार सीसीटीवी फुटेज में महिला के ही दोस्त सूरज सिंह को देखा गया था ।इसके बाद पुलिस पुलिस ने एफ एस एल की टीम को बुलाकर मौका ए वारदात की पूरी तरह से जांच करवाया। इसके बाद पुलिस ने मृतक संजना के उस दोस्त सूरज सिंह को गिरफ्तार कर लिया। सूरज सिंह ने इस घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है और उसने कहा कि उसकी और संजना से बहुत पहले से जान पहचान था और वे लोग एक दूसरे को बेहद पसंद भी करते थे । कहते हैं उस वक्त संजना नौकरी में नहीं थी और जैसे ही संजना का चयन सीजीएल परीक्षा में हो गया , तब संजना के परिवार वालो ने संजना का शादी कहीं और ठीक कर दिया। इस पूरे बात से बौखलाए संजना का दोस्त सूरज सिंह संजना के किराए के घर पर पहुंचते हैं और फिर संजना का बेरहमी से हत्या कर देते हैं । पटना सिटी SP सेंट्रल स्वीटी सहरावत ने बताया कि महिला संजना की हत्या बहुत ही निर्दयिकता पूर्ण की गई थी। उन्होंने बताया कि पहले चाकू से संजना का गला रेता गया उसके बाद संजना पर कई बार चाकू से प्रहार किया गया , फिर पास में रखे गैस सिलेंडर को लाकर उसके पाइप से संजना को मुंह में डालकर आग लगा दी गई जिससे उसका शव बिल्कुल जली हालत में पुलिस वालों को मिली थी। इस पूरे मामले पर सिटी SP सेंट्रल स्वीटी शहरावत ने और क्या कुछ कहा देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट !

Post a comment