

पटना मध निषेध को बड़ी सफलता मिली,RPF,GPR देखते रह गई,पटना जंक्शन पर ट्रेन से बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब पकड़ा।।
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Aug-2025
- Views
पटना:-मद्य निषेध विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मद्य निषेध विभाग ने शराब तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कारवाई करते हुए पटना जंक्शन पर अनन्या एक्सप्रेस से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. आपको बता दे की मद्य निषेध विभाग को गुप्त सुचना मिली की अनन्या एक्सप्रेस से शराब की तस्करी हो रही है. सुचना प्राप्त होते हीं मद्य निषेध निरीक्षक दीपक महतो के नेतृतत्व में एक टीम का गठन किया. टीम में शामिल अवर निरीक्षक अफसर अली, एएसआई धर्मेन्द्र, एएसआई निरंजन और सिपाही सूरज, गोविन्द और अमरेश द्वारा अनन्या एक्सप्रेस के जनरल बोगी में छापेमारी की गई. छापेमारी में 100.330 लीटर शराब बरामद की गई और 5 तस्करो को गिरफ्तार भी किया गया. आपको बता दे इस छापेमारी में अनन्या एक्सप्रेस के बाथरूम से भी 218. 750 लीटर शराब बरामद की गई लेकिन इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. अनन्या एक्सप्रेस से कुल 319 लीटर शराब बरामद की गई जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रूपए आँकी गई. मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त आयुक्त प्रेम प्रकाश ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि राज्य में शराब की तस्करी और अवैध बिक्री को रोका जा सके। इस मामले पर मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने और क्या कुछ कहा, देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट

Post a comment