

पटना:जब सैया भय कोतवाल तो अब डर काहे का बार-बालाओ के ठुमके पर हर्ष फायरिंग
- by Raushan Pratyek Media
- 06-May-2023
- Views
पटना:-खबर राजधानी पटना से है जहां दीघा थाना क्षेत्र में शादी विवाह के दौरान हर्ष फायरिंग की खतरनाक तस्वीर सामने आई है। इस वायरल तस्वीर ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं ।बताया जा रहा है कि जनप्रतिनिधि विमल सरपंच की यह तस्वीर है जो शादी कार्यक्रम के दौरान चल रहे हैं नृत्य और संगीत कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग कर रहा है ।दीघा थाना क्षेत्र के ही दीघा पोलसन इलाके में इस शादी कार्यक्रम का आयोजन 5 मई को किया गया था। इस शादी समारोह में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे ।हालांकि वायरल वीडियो की न्यूज़ प्रत्येक न्यूज लाइव पुष्टि नहीं करता है लेकिन जिस तरीके से यह तस्वीर सामने आई है वैसे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं।।

Post a comment