पटना EOU की टीम पहुंची केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती परीक्षा ऑफिस,कई घंटो से कर रही जांच।।





पटना:-राजधानी में इओयू की बडी कार्रवाई की है। यहां ईओयू की टीम केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती परीक्षा बिहार पटना के कार्यालय में पहुंची। बताया जा रहा है कि पिछले साल हुए सिपाही भर्ती परीक्षा में हुए कदाचार से जुड़े मामले को लेकर यह कार्रवाई की गई है। बीते 1अक्टूबर 2023 को हुए सिपाही भर्ती परीक्षा में अनियमितता और धांधली की जानकारी के बाद इओयू में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है 

गुरुवार को लगभग तीन बजे ईओयू की टीम कार्यालय पहुंची थी। जहां टीम ने परीक्षा से जुड़े सबूत तलाशने में जुटी रही। बताया जा रहा है की यह तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

  

Related Articles

Post a comment