पटना DM डॉ त्यागराजन के द्वारा EVM प्रदर्शन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए।।



पटना बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर विशेष मतदाता प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिहार के सभी जिलों में EVM डेमॉन्सट्रेशन के लिए पटना जिले में 14 वाहन को हरि झंडी दिखा पटना जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने रवाना किया है।इसके साथ ही मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत आधा दर्जन ई रिक्शा जागरूकता रथ रवाना किया गया है।पटना जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा आगामी चुनाव को लेकर EVM डेमॉन्सट्रेशन के जरिए मतदाताओं को मतदान में किसी तरह की कोई परेशानी न हो जिसके लिए EVM डेमॉन्सट्रेशन व्हाइकल को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के बीच भेजा जा रहा है।।

  

Related Articles

Post a comment