पटना:ADG नैयर हसनैन खान अचानक जिले के साइबर थाना का निरक्षण करने पहुंचे।।





पटना:- बिहार राज्य के सभी 38 जिलों में 44 साइबर थाना का खोले जाने के बाद आर्थिक अपराध इकाई के टीम उनके कामकाज की मॉनिटरिंग शुरू कर दी। आर्थिक अपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खान ने इसी कड़ी में गुरुवार के दिन नालंदा के साइबर थाना में पहुंचकर काम कार्यों का जायजा लिया नालंदा के अलावा नवादा के साइबर थानों का औचक निरीक्षण किया। नालंदा नवादा शेखपुरा जिले के सभी साइबर थाना अध्यक्ष के साथ बैठक कर साइबर केस दर्ज मामले का समीक्षा किया ADG नैयर हसनैन खान ने सभी साइबर थाना अध्यक्ष को हिदायतें दी कि जो बैंकों से ठगी करने वाले मामले आ रहे हैं उन पर जल्द संज्ञान लेकर उस पर करवाई करें और हर हाल में बैंकों से में पैसे को होल्ड करें।समीक्षा बैठक में यह पाया गया कि नालंदा के साइबर थानों में 16 केस दर्ज हैं तो वही नवादा के साइबर थाने में 33 केस दर्ज किए गए हैं वही आपको बता दे की दो मामलों में चार्जशीट दायर किए गए हैं।वहीं शेखपुरा जिले की से साइबर थाने में 10 मामले दर्ज किए गए हैं।आर्थिक अपराध इकाई की एडीजी नैयर हसनैन खान के साथ EOU के एसपी सुशील कुमार और नालंदा के एसपी अशोक कुमार मिश्रा भी मौजूद थे।।

  

Related Articles

Post a comment