नव वर्ष के पावन अवसर पर पूर्णिया के नामी चिकित्सक पीके चौधरी व मुख्य पार्षद बबीता ने गुरूद्वारा में शीश नवाया . प्रबंधक ने गुरु का आशीष शिरोपा से सम्मानित किया
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Jan-2026
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत वर्ष 2026 की शुरुआत लोगों ने धर्म स्थल में आराधना कर की . गुरू के चरण रज ऐतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर गुरुबाजार काढागोला साहिब में गुरुवार की सुबह पूर्णिया के नामी चिकित्सक सह वरिष्ठ समाजसेवी डॉ पी०के० चौधरी एवं नगर पंचायत बरारी की मुख्य पार्षद बबीता यादव ने श्रीगुरू ग्रंथ साहिब के समक्ष शीश नवाकर क्षेत्र एवं परिवार में सुख शांति समृद्धि की कामना की . वहीं गुरूद्वारा के प्रधान सरदार रंजीत सिंह एवं महासचिव ने गुरु मर्यादा अनुसार गुरु की आशीष शिरोपा देकर सम्मानित किया . हेडग्रंथी सुरजीत सिंह व आरती कौर ने कढ़ाह प्रसाद बरताया . मौके पर रजत कश्यप ,दीपक सिंह , अमरेन्द्र सहगल , मन्नू सिंह , चरण कौर , महफूज आलम , रामदेव कुमार , हिरामण कुमार आदि मौजूद रहे .


Post a comment