

एनडीए का बिहार बंद पटना में पूरी तरह से फ्लॉप
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Sep-2025
- Views
पटना से ब्यूरो चीफ अजय शंकर की रिपोर्ट
पटना। प्रधानमंत्री के मां को गाली देने के विरोध में एनडीए के द्वारा आज बिहार बंद का आह्वान किया गया। लेकिन यह पूरी तरह से फ्लॉप शॉ साबित हुआ राजधानी पटना में बंद का कहीं भी असर नहीं दिखा। दुकान और प्रतिष्ठान रोजमर्रा की तरह खुली रहे। और सड़कों पर भी आवा जाही जारी रहा। बंद को लेकर एनडीए के बड़े नेता जहां सड़कों पर नहीं उतरे वहीं पार्टी के इक्का दुक्का विधायक डाक बंगला चौराहा पर नजर आए। आपको बता दें कि आज का बिहार बंद 12:00 बजे दिन तक का ही था। हालांकि एनडीए के नेताओं को द्वारा शांतिपूर्ण बंद का आह्वान किया गया था। लेकिन देखने से यह प्रतीत होता है की जनता ने इसे पूरी तरह से इसको नाकार दिया। हालांकि एनडीए के नेताओं के द्वारा इसे बढ़ा चढ़ा कर पूरी तरह से बंद को सफल बताया गया। भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा की बिहार की जनता ने बंद में स्वतः शामिल होकर पूरा समर्थन दिया है। खास करके महिलाओं ने आगे बढ़कर बंद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं राजद प्रवक्ता ने बंद को पूरी तरह से फ्लॉप बताया है। प्रवक्ता ने आरोप लगाया की डबल इंजन की सरकार के द्वारा बंद के आह्वान को जनता ने पूरी तरह से नाकार दिया। सड़कों पर बंद का कहीं भी असर नहीं दिखा। पटना के कुम्हरार से भाजपा विधायक अरुण सिन्हा अपने समर्थकों के साथ डाक बंगला पर बंद को लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ में नारे लगाए। राहुल गांधी शर्म करो शर्म करो। देश की जनता से माफी मांगो। मां और बहन को गाली देने वाले तेजस्वी यादव शर्म करो। विधायक ने कहां मां को गाली देने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। और आने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार की मां और बहन महागठबंधन के नेताओं को सबक सिखाएगी। और उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ेगा।

Post a comment