गायघाट में एनडीए कार्यकर्ता मंच बना अखाड़ा : JDU और LJP(R) नेता के समर्थकों के बिच नोकझोक, बवाल

मुजफ्फरपुर : जैसे जैसे बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे बिहार में सियासी सरगर्मियों के बीच टिकट की दावेदारी को लेकर आपसी नोकाझोक भी देखने को मिल रही है. अब तो आलम ये है की एक ही गठबंधन के नेता अपनी अपनी दावेदारी दिखाने को लेकर एक-दूसरे से दो-दो हाथ करने को तैयार है. इसका ताजा उदाहरण बिहार के मुजफ्फरपुर से देखने को मिला, जहा गायघाट में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मंच पर ही दो नेता आपस में उलझ गए और देखते ही देखते कार्यकर्ता सम्मेलन जंग का मैदान बन गया.

बता दें की गायघाट विधानसभा के जारंग हाईस्कूल मैदान में आज यानी गुरुवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित की गई, जिसकी तैयारी स्थानीय नेताओं के द्वारा कई दिनों से की जा रही थी, लेकिन यह कार्यकर्ता सम्मलेन कब बवाल में बदल गया ये किसी को पता भी नही चला. जहा सम्मलेन में मंत्री और विधायक के आने से पहले ही जेडीयू नेता प्रभात किरण और लोजपा(रा) की पूर्व प्रत्याशी कोमल सिंह के समर्थक आपस में भिड़ गए. दोनो और से समर्थकों के बीच इतनी तेज बहस हुई की बाद में स्थिति भगदड़ की स्थिति हो गई और तो और कुर्सियां भी चलने लगी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है की दोनों ओर से कार्यकर्ताओं के बीच जमकर खदेड़ा-खदेड़ी होने लगी, पलभर के लिए कार्यक्रम स्थल महासंग्राम का रूप ले लिया. मंच पर प्रभात किरण और कोमल सिंह के बीच तीखी नोकझोख हुई है, जिसके बाद मंच पर भी अफरातफरी मची रही. लगातार हंगामे और तनाव को देखते हुए पुलिस नेताओं की सुरक्षा में जुटी है, लेकिन बाहर समर्थकों के बीच टकराव जारी रही. हालाकि स्थिति बिगड़ता देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और फिर मामला शांत कराया और फिर मंत्रियों और प्रदेश नेताओ के पहुंचने के बाद कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया.


बता दे की पूर्व में भी बिहार के कई जिलों में एनडीए कार्यकर्ता सम्मलेन के दौरान आपसी मनमोताव या टिकट की दावेदारी? को लेकर नेताओ के बीच तीखी नोकाझोख देखने को मिली.


मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

  

Related Articles

Post a comment