गायघाट सामाजिक मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न - चुनावी हार के बाद समीक्षा भी..
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Dec-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : गायघाट सामाजिक मंच (रजि.) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भूसुरा गांव में सम्पन्न हुआ जिसमें मंच के समर्थित प्रत्याशी सुबोध कुमार सिंह विगत विधानसभा में चुनाव लड़ने के दौरान कम मत आए,इस पर समीक्षा बैठक की गई.
बैठक में किन-किन कारणों से कम मत आया इसपर चर्चा हुई भविष्य में इसे कैसे दूर की जाए, इस पर विचार विमर्श हुआ.
साथ ही आज पुरानी कमेटी को भंग कर दी गई तथा नई कमेटी 15 जनवरी के बाद बनाई जाएगी जब भी निर्णय लिया गया.
एक और निर्णय यह भी लिया गया की अगले वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव में गायघाट सामाजिक मंच पंचायत के प्रमुख चार पद जैसे जिला परिषद, मुखिया, सरपंच और समिति के पद पर अपना उम्मीदवार मैदान में उतरेगी.
मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को अभी से अपने अपने पंचायत में जनसंपर्क और वहां की समस्याओं के प्रति आवाज उठाने के लिए कार्यकर्ताओं को सलाह दिया.
इस बैठक में जिला अध्यक्ष हिमांशु सिंह राजपूत, प्रिंस कुमार, राजा राजपूत, नमो नारायण झा, गोपाल कुमार यादव, रंजन कुमार, देवनारायण झा, ईश्वर देव महतो, उपेंद्र कुंवर, पप्पू कुंवर इत्यादि कार्यकर्ताओं में भाग लिया.
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट...


Post a comment