

मुजफ्फरपुर : किशोरी की हत्या कर शव को जमीन के अंदर किया दफन - जांच में जुटी पुलिस
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Apr-2025
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
एंकर: मुजफ्फरपुर में एक किशोरी की हत्या कर शव को मिट्टी के अंदर दफन कर दिया, सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जमीन खोद कर शव को बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की करवाई में जुट गई. मामला बेनीबाद थाना क्षेत्र का है, जानकारी के अनुसार किशोरी दो दिनों से लापता थी, जिसके बाद परिजनों ने थाना में इसकी सूचना दी की थाना क्षेत्र के महुआरा के समीप बागमती नदी की उपधारा के पास कुछ दूर में मिट्टी नई है सूचना के बाद बेनीबाद थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर जब खोजबीन की तो मिट्टी के अंदर उक्त किशोरी का शव मिला, जिसके बाद इलाकेें में हरकंप मच गया. वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए. इधर मौके पर एफएसएल की टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. किशोरी की मां ने परोसी पर हत्या का आरोप लगाया है। इधर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
बाइट:- ग्रामीण एसपी, विद्यासागर

Post a comment