मुजफ्फरपुर : उतर बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल एसकेएमसीएच में बंद - डॉक्टरों ने शुरू किया प्रदर्शन



मुजफ्फरपुर : उतर बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल एसकेएमसीएच में भी कोलकाता के आरजी अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच अस्पताल परिसर में डॉक्टरों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इससे अस्पताल में इमरजेंसी सुविधा पूरी तरह ठप हो चुका है जिससे इलाज करवाने पहुंच रहे मरीजों को काफी समस्या झेलनी पर रही है.


आपको बता दें की एसकेएमसीएच में इलाज करवाने कई जिलों के लोग आते है और ऐसे में अगर इमरजेंसी का काम ठप हो तो अंदाजा लगाया जा सकता है की मरीज सहित परिजनों को कितनी समस्या हो रही होगी.


इधर प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर सुरक्षा की मांग कर रहे है साथ ही इस कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अरे है. "दुर्गा हम शर्मिंदा है तेरी खातिर जिंदा है" , "हमे न्याय चाहिए" इन नारों के साथ डॉक्टर हरताल पर बैठे है. 


वही एसकेएमसीएच के डॉक्टर प्रशांत ने बताया की घटना के बाद बंगाल में गुंडों ने 14तारीख की रात में अस्पताल में घुसकर तोड़फोर की और डॉक्टरों को पीटा है, अब जब सरकार हमारी मांगे नहीं सुनती तब तक हरताल जारी रहेगा.


इधर मरीज को लेकर आए परिजन ने कहा की कल दस के बाद से इमरजेंसी बंद है कोई काम नहीं हो रहा है डॉक्टर कुछ सुन नही रहे है अगर कुछ अनहोनी हो जायेगी तो इसका जिम्मेदार कोन होगा. साथ ही अपील किया की कम से कम इमरजेंसी खोला जाए ताकि बच्चे और लोगो का इलाज हो सकें. शिवहर से आए राम उदय ने बताया की मेरा बच्चा आईसीयू में भर्ती है लेकिन कोई डॉक्टर देख नही रहा है.


आपको बता दें की ये मामला इतना तूल पकड़ता जा रहा है की अब देश के कई राज्यों में इसका विरोध हो रहा है और डॉक्टर अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे है.


मुजफ्फरपुर से रुपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment