मुजफ्फरपुर : अगलगी की घटना में पीड़ित परिवारों से जाप सुप्रीमो ने की मुलाकात, कहा



Reporter/Rupesh Kumar 


मुजफ्फरपुर : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव मुजफ्फरपुर के रामदयालु नगर स्थित दलित बस्ती पहुंचकर पिछले दिनों आग लगी की घटना से 4 बच्चियों की निर्मम मृत्यु हो गई थी वहीं दूसरी तरफ चार लोग गंभीर रूप में घायल एसकेएमसीएच में भर्ती हैं उनके परिजनों से मुलाकात कर अपनी सांत्वना व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की पूरी लापरवाही सामने हैं 4 दिन घटना के बीत जाने के बाद भी आज तक यहां एक बुनियादी सुविधाओं का अभाव है रात की सफाई तक कराने में जिला प्रशासन और असक्षम रही है हमारी जिला इकाई के द्वारा त्रिपाल एवं साफ सफाई के लिए 10000 की तत्काल सहायता कर रही है साथ ही एसकेएमसीएच जाकर स्थिति का जायजा लूंगा एवं जो अस्पताल में भर्ती हैं उन्हें बचाने के लिए हर संभव सहायता करूंगा.


इस मौके पर जाप के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश सवर्ण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश कुमार गुड्डू महानगर अध्यक्ष प्रभात रंजन झा अभिषेक अश्मित, धर्मेंद्र कुमार यादव, विश्वमित्र साह, पवन कुमार सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता इनके साथ परिजनों के आवास जाकर उनसे मिले और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त किया.

  

Related Articles

Post a comment