हिंदी फिल्म के तर्ज पर किया हत्या : पुलिस को गुमराह करने के लिए साक्ष्य अलग अलग जगह फेंका

Reporter/Rupesh Kumar

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज में बीते कुछ दिनों पहले एक सीएसपी संचालक की हत्या कर दी गई थी, जिसका शव दूसरे जगह जबकि अन्य सामान किसी किसी जगह फेंक कर पुलिस को गुमराह करता रहा, वही मृतक के परिजन के द्वारा अज्ञात लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाया गया, जिसके बाद पुलिस एक टीम का गठन कर मामले की तपसीस में जुट गई. बताया गया इस पूरे कांड का सरगना एक स्कूल का संचालक है, जिसने अपने साथी के साथ मिलकर हिंदी फिल्म की तरह हत्या की घटना को अंजाम दिया और मृतक का शव कही और फेंक गया जबकि उसका अन्य सामान और स्कूटी कही और फेंक आया ताकि पुलिस उलझ कर रह जाए, लेकिन पुलिस ने बड़े ही बारिखी से इस मामले का उद्भेदन कर हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों को धरदबोचा. इस पूरे मामले की जानकारी एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर दी

  

Related Articles

Post a comment