मोतिहारी:आमजनों की समस्या का निदान प्रथम प्राथमिकता :विधायक



मोतिहारी:--संग्रामपुर प्रखंड के गांव गांव घूमकर आमजनों से मिल उनकी समस्या का जानकारी लेना व हर सम्भव निदान कराना प्रथम प्राथमिकता है। उक्त बातें केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा ने प्रखण्ड के पशिचमी मधुबनी पंचायत के इन्द्रगाछी पाण्डेय टोला पंचायत सरकार भवन परिषर में जदयू कार्यकर्ताओं के सम्बोधन में केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा ने कही ।  सर्वप्रथम पर्यावरण सुरक्षा को लेकर पंचायत सरकार भवन परिषर में विधायक ने  कार्यकर्ताओं के साथ आम का फलदार पौंधा लगाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  राज्य व गांवों के विकास के लिए लगातार काम कर रहे है ।सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली पहुँच चुकी है। मुख्यमंत्री नलजल योजना के तहत लोगो को शुद्ध पीने को पानी मिल रहा है । हर गांव की सड़कें मुख्य सड़क से लग्भग जुड़ चुकी है । देश व राज्य के विकास के लिए मुख्यमंत्री को आप सभी सहयोग जरूरी है। कार्यकर्ताओं के बैठक के बाद उक्त पंचायत के इन्द्रगाछी, मुरली ,  पंचभिड़वा ,दरियापुर आदि गांवों में जन सम्पर्क  कर आमजनों से उनकी समस्या की जानकारी ली।उन्होंने आस्वासन दिया कि हर सम्भव आप सभी की जो समस्या उसके निदान करवाने प्रयास जारी रहेगा। मौके पर जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष श्री भगवान गिरी, पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र पाण्डेय, किसान प्रकोष्ठ प्रखण्ड अध्यक्ष चंदन पाण्डेय , सचिन सिंह,राजकिशोर पासवान,असेसर ठाकुर,श्रीनारायण शर्मा,शत्रुरोहन ठाकुर,मुमताज आलम सहित सैकड़ों मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment