AES/चमकी बुखार को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक : भीषण गर्मी को देखते हुए सर्तक और जागरूक रहने का दिया निर्देश



Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : एईएस चमकी बुखार को लेकर जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुआ. चमकी बुखार में जन जागरूकता कई स्तरों पर किया जा रहा है। लगातार पदाधिकारियों द्वारा पंचायतों में विजिट किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा की गई समीक्षा में निदेश दिया गया कि अभी गर्मी का प्रकोप बढ़ा है हमें सर्तक और जागरूक होने की आवश्यकता है। अभी तक जिलें में 21 मामले प्रतिवेदित हुए है। सभी प्रखंडों से केस देखने को इस बार मिला है। औराई, बंदरा जैसे भी प्रखंड में भी चमकी के केस प्राप्त हुए है जहाँ कभी मामले नहीं आये थे। विगत तीन सालों में प्राप्त मामले का लगातार फाॅलअप करने का निदेश दिया गया। उप विकास आयुक्त को निदेश दिया गया कि उन परिवारों का समाजिक आर्थिक उत्थान करने के लिए उन्हें सरकारी लाभों का शत् प्रतिशत सुविधा मुहैया कराये. प्राप्त मामले पर लगातार नजर रखने की आवश्यकता है। जांच कराने आ रहे बच्चों चाहे वह बुखार ही क्यों न हो उनका 10 दिनों तक लगातार फॉलोअप करने का निदेश दिया गया। आशा लगातार भ्रमण कर उसकी स्थिति से अवगत कराते रहेगें। जिला स्तर और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्तर पर एक नोडल व्यक्ति लगातार दूरभाष से फाॅलअप करेंगें। इधर आईसीडीएस जीविका द्वारा पंचायतों में प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है। प्रभावित पंचायतों में वरीय पदाधिकारी द्वारा लगातार भ्रमण कर जागरूकता वातावरण का निर्माण किया जा रहा है.


बैठक में डीडीसी, सिविल सर्जन, नोडल एईएस, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीआरओ, डीपीएम स्वास्थ्य आदि उपस्थित थे.

  

Related Articles

Post a comment