मारवाड़ी युवा मंच ने लगाया पेय जल का दूसरा स्टाल


अश्वनी कुमार प्रत्येक न्यूज 

समस्तीपुर/हसनपुर : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय कार्यक्रम "अमृतधारा" के अंतर्गत मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर रोड शाखा द्वारा शुक्रवार को शाखा अध्यक्ष निशान्त अग्रवाल के प्रतिष्ठान के सामने मछुआ पट्टी में निःशुल्क शीतल पेय जल का दूसरा कैम्प लगाया गया। केम्प का उदघाटन हसनपुर मारवाड़ी समाज की वरिष्ठ महिला अविभावकों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। निःशुल्क पेय जल कैम्प के शाखा संयोजक अभिषेक विकल ने बताया कि ये हमारी शाखा का दूसरा निःशुल्क कैम्प है। यह कैम्प काशी प्रसाद बर्बरिया जी की धर्मपत्नी स्वर्गीय सुलोचना देवी के प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर उनके पुत्रो के सौजन्य से लगवाया गया है। मौके पर शाखा अध्यक्ष निशान्त अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनीष मुरथालिया,  सचिव शुभम चाँद, कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य देवी प्रसाद अग्रवाल, गोविंद प्रसाद अग्रवाल, अनिल ड्रोलिया, राजीव ड्रोलिया, शैलेश सौरव, गणेश कनोडिया, पुनीत बर्बरिया, मनीष गोयल, प्रवीण ड्रोलिया, रितिक अग्रवाल, रौनक ड्रोलिया, सहित 50 से अधिक सदस्य एवम गणमान्य उपस्थित रहे।

  

Related Articles

Post a comment