शराब तस्करों ने चलती ट्रेन से किया कांवरिया का अपहरण, पटना रेल पुलिस ने दो घंटे में किया सकुशल बरामद।।


पटना:- रेल पुलिस ने पटना में चलती ट्रेन से हुए अपहरण के एक मामले को महज दो घंटों में सुलझाकर यूपी मूल के अपहृत व्यक्ति को सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही 3 अपहर्ताओं को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पटना रेल एसपी अमरितेंदु शेखर ठाकुर ने सोमवार को बताया कि 17 जुलाई, सोमवार को प्रातः 3 बजे गाड़ी सं0-12368 विक्रमशीला एक्सप्रेस के पटना पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के काखराज थाना के अतुल कुमार ने रेल थाना पटना जंक्शन पर बताया कि उनके चचेरे भाई मोहित कुमार का अपहरण कर लिया गया है. अतुल और मोहित अपने गांव के लोगों के साथ कांवर यात्रा पर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि ट्रेन जब करीब 02:40 बजे दानापुर स्टेशन से खुली तो मोहित कुमार बाथरूम की ओर गए. लेकिन वहां मौजूद युवको ने बाथरूम में उनका सामान होने की बात कह उसे बाथरूम जाने से रोक दिया. इसी दौरान मोहित ने जब इसका विरोध किया तो उन युवकों ने मोहित से मारपीट की


बाद में जब मोहित के ग्रामीण बीच-बचाव करने आए तो उनसे भी मारपीट की गई और ट्रेन को ए०सी०पी० कर दिया गया तबतक ट्रेन सचिवालय हॉल्ट पर आकर रुक गई. बदमाशों ने जैसे ही ट्रेन खुलने लगी अपने साथ मोहित को जबरन उतार लिया. करीब 03:40 बजे  मोहित के परिचित डॉ० संजय कुमार के मोबाईल पर एक फोन आया जिसमें कहा गया कि 30 हजार रूपया देकर अपने मोहित को ले जाओ अन्यथा हमलोग इसे मार देंगे



पटना रेल एसपी अमरितेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए रेल पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पटना के नेतृत्व में जीआरपी, आरपीएफ, एवं डी०आई०यू० का एक विशेष टीम का गठन किया गया. अनुसंधान के क्रम को पुलिस को ज्ञात हुआ कि सभी आरोपी शराब तस्कर हैं एवं अपहृत मोहित कुमार को हवाई अड्डा थाना के  अंतर्गत कहीं रखा गया है. पुलिस ने तत्काल हवाई अड्डा थाना से समन्वय स्थापित कर उक्त स्थल पर छापामारी की. इस दौरान दो व्यक्ति मोटरसाईकिल से भागने लगे इसमें एक व्यक्ति को 36 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं पास के ही झोपड़पट्टी से मोहित को सकुशल बरामद किया गया. साथ ही 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है. 



अमरितेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि पूरे मामले का पुलिस दो घंटे में उद्भेदन किया है. गिरफ्त में आए अभियुक्तों की पहचान अर्पण कुमार, गणेश बिंद और अविनाश कुमार के रूप में हुई है जो हवाई अड्डा थाना और शाहजहांपुर थाना  के रहने वाले हैं।।

  

Related Articles

Post a comment