

कटिहार : गृहिणी समाजसेवी नारी शक्ति सोनी देवी के असामयिक निधन से गौरीडीह गाँव में शोक की लहर .
- by Raushan Pratyek Media
- 16-May-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंडन्तर्गत रोनिया पंचायत के गौरीडीह गॉव निवासी किसान इन्द्रजीत तिवारी की पत्नी मृदुभाषी गृहिणी समाजसेवी सोनी देवी का हृदयाघात से मौत पर पूरे गाँव में शोक की लहर दौर गई . जो भी सुनता मुँह आह निकलता कहता नेक महिला थी . गाँव में निर्माणाधीन शिव मंदिर फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य सह समाज सेवी सिविल इंजीनियर विकास तिवारी की भाभी सोनी देवी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया सोनी देवी परिवार की मजबूत स्तंभ थी . खेती किसानी पर अपने पति व परिवार के काम में हाथ बटाया करती थी . मृतका सोनी देवी अपने पीछे एक पुत्री एवं तीन पुत्र छोड़ गई .इंजीनियर विकास तिवारी ने बताया कि काढागोला घाट पर अंतिम संस्कार किया गया . बेटे प्रशांत हिमांशु मयंक एव बेटी सुहानी पर बड़ी जिम्मेदारी आन पड़ी है . पिता इंद्रजीत पर पहाड़ टूट पड़ा है . भरा पूरा परिवार छोड़ गई उनके निधन पर सांसद तारिक अनवर , विधायक विजय सिंह निषाद , एमएलसी अशोक अग्रवाल , जिला परिषद जिलाध्यक्ष रश्म सिंह ,समाजसेवी सुमीत सिंह , मुखिया कौशल किशोर यादव , उपमुख पार्षद अमन कुमार , जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा , मनोज चौधरी आदि ने सोनी देवी के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की .

Post a comment