कटिहार : विधालय जाने के क्रम में शिक्षक हुआ दुर्घटना का शिकार।

कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट। 

कटिहार जिले के मनसाही प्रखंड क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के आदर्श मध्य विद्यालय धनपाड़ा में पद स्थापित शारीरिक शिक्षक कमलेश्वर साह गुरुवार को विद्यालय आने के क्रम में बाईक से रास्ते में गिरने से उन्हे शरीर में विभिन्न जगहो पर चोटे आई है. बता दे कि बिहार के सरकारी विद्यालय में दो तरह की कानून को लेकर शिक्षक अपनी जान हथेली पर रख कर विद्यालय आने पर मजबूर है. शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक के आदेशानुसार बिहार के सभी विद्यालय में शिक्षक शिक्षका को सुबह 9: बजे से शाम 5 बजे तक रहने की हिदायत पत्र के माध्यम से दिया है.वही सरकार के बयान है कि सुबह 10: बजे से शाम 4: बजे तक विद्यालय में रहने की मौखिक आदेश पर क्षेत्र के शिक्षक एवं शिक्षका में असमंजस बना हुआ है.इसी क्रम में गुरुवार को सुबह 9: बजे सुबह ससमय  विद्यालय जाने के क्रम में हो रहे टिपटाप बारिश में शिक्षक कमलेश्वर साह के गिरने से मध्य विद्यालय धनपाड़ा शिक्षको ने दुख व्यक्त की है.

  

Related Articles

Post a comment