जूनियर कबड्डी और सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता : राजकीय मिडिल स्कूल कांटा और अमीरी उच्च हाई स्कूल ने जीता



मुजफ्फरपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) गायघाट नगर इकाई के द्वारा युवा पखवाड़ा के आखरी दिन छात्रों के बीच स्वामी विवेकानंद ग्रामीण प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता 2026 का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से निबंध, भाषण, क्विज, दौड़ एवं कबड्डी जैसी प्रतियोगिताओं में सैकड़ों छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.


जूनियर कबड्डी में राजकीय मध्य विद्यालय कांटा के छात्रों ने जीत हासिल की और सीनियर कबड्डी में अमीरी उच्च विद्यालय के छात्रों ने MRD कॉलेज की टीम को परास्त किया। वहीं दौड़ में स्वामी सहजानंद कोचिंग सेंटर के छात्र अव्वल रहे।


ग्रामीण परिवेश में भ्रष्टाचार पर भाषण देते हुए छात्र रौशन कुमार ने बताया कि कैसे पंचायतों में ग्राम सभा की बैठक ना बुलाने से और मुखिया तथा पंचायत समिति द्वारा योजनाबद्ध कार्यक्रमों का क्रियान्वयन ना करने से स्थानीय स्वशासन कमजोर होता है।


कार्यक्रम संयोजक रोहित ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव छात्रों के बौद्धिक, शारीरिक एवं रचनात्मक विकास के लिए प्रयासरत रही है। इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य छात्रों के भीतर खेल भावना को विकसित करना तथा उनकी शारीरिक व बौद्धिक दक्षता को सबल करना है। भविष्य में भी विद्यार्थी परिषद गायघाट में इस तरह के आयोजन निरंतर करती रहेगी, ताकि हमारे छात्र/छात्राएं हर क्षेत्र में आगे बढ़कर समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी सशक्त भूमिका निभा सकें.


प्रतियोगिता की शुरुआत अभाविप मुजफ्फरपुर पूर्वी के जिला संयोजक अभिनव राज, पूर्व प्रांत सविष्कार संयोजक प्रभात मिश्रा व पूर्व विभाग संयोजक दीपांकर गिरी ने पुष्पांजलि से किया. 


इस दौरान खेल निरीक्षक दीपक ठाकुर, अभिषेक सुमन, मयंक कुमार, अजीत कुमार, अनिल कुमार, अवनीश शांडिल्य, रवि कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहें.


मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट...

  

Related Articles

Post a comment