करबिगहिया ग्रिड का निरीक्षण, एमडी बीएसपीटीसीएल ने दिए व्यापक तकनीकी सुधार के निर्देश ।


पटना:-बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के एमडी श्री राहुल कुमार द्वारा आज 132/33 केवी करबिगहिया ग्रिड सबस्टेशन का निरीक्षण किया गया।


यह ग्रिड राजधानी पटना के केन्द्रीय क्षेत्र, वीआईपी इलाकों तथा महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को विद्युत आपूर्ति करता है। यह पूर्णतः महिला-संचालित ग्रिड है।


निरीक्षण के दौरान राहुल कुमार ने तकनीकी संचालन, शिफ्ट ड्यूटी, निगरानी व्यवस्था सहित ग्रिड की लोड क्षमता और सुरक्षा उपायों की समीक्षा की।


चूंकि करबिगहिया ग्रिड का फिलहाल एकमात्र स्रोत है, जिससे यह और भी संवेदनशील हो जाता है। इसलिए उन्होंने एक वैकल्पिक स्रोत हेतु एक नए ग्रिड का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही पटना के चारों नए गैस इंसुलेटेड सिस्टम ग्रिडों की तकनीकी समीक्षा करने को कहा गया है ताकि किसी प्रकार की खराबी के त्वरित निदान की प्रक्रिया विकसित की जा सके।


इसके अलावा उन्होंने निदेश देते हुए कहा कि राज्यभर में स्थित 161 ग्रिड सबस्टेशनों का तीन दिनों के भीतर कार्यपालक अभियंताओं द्वारा निरीक्षण कराया जाए। निरीक्षण में महत्वपूर्ण मापदंडों की समीक्षा, संभावित तकनीकी गड़बड़ियों की पहचान और उनका त्वरित निवारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।।

  

Related Articles

Post a comment