जीआर कैंप में आदिवासी समाज के लोगों ने जमकर किया तोड़फोड गाड़ियों को किया आग के हवाले।

शशि कोशी रोक्का की रिपोर्ट

किशनगंज:-ठाकुरगंज में स्थित जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट कैंप में आदिवासी समाज के लोगों ने जमकर तोड़फोड किया,उग्र भीड़ कैंप में घुसकर वाहनों सहित कार्यालय की तोड़फोड़ किया एवं 

कैंप में प्रवेश कर गाडियां को क्षतिग्रस्त करते हुए टायर जलाकर आग के हवाले कर दिया एवं विरोध प्रदर्शन किया।राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 327 ई जिलेबियामोर चौक के पास भी टायर जलाकर सड़क को किया जाम,मामला शनिवार को देर शाम को सड़क निर्माण कार्य में गार्ड के पोस्ट पर तैनात 25 वर्षीय युवक मनोज किस्कू पिता देवदास किस्कू की संदेहास्पद मौत को लेकर आदिवासी समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।घटना कुर्लिकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत मालबस्ती गांव के समीप का बताया जा रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी,अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ गुप्ता,भाजपा नेता आशा लता हेंब्रम, पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल एवं अन्य ने गुस्साए लोगों को शांत कराया एवं हरसंभव मदद करने की भरोसा भी दिया जिसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और कंपनी के अधिकारियों एवं परिजनों ने आपस में मिल बैठकर मामला को शांत कराया इसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने मृतक परिवार को सहयोग राशि भी प्रदान किए गए एवं परिवार के एक व्यक्ति को परमानेंट नौकरी देने का भी वादा किया जिसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए।

मौके पर बीडीओ, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष, कुर्लिकोट थानाध्यक्ष, पाठामारी थानाध्यक्ष, जियापोखर थानाध्यक्ष आदि सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल कैंप किए हुए थे।

  

Related Articles

Post a comment