

पटना सिटी में अपराधियों ने एक अधिवक्ता(वकील) को मारी गोली,इलाज के क्रम में मौत,जांच में जुटी पुलिस।।
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Jul-2025
- Views
पटना सिटी के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मलेरिया कार्यालय के नजदीक अपराधियों ने रविवार को दिनदहाड़े एक अधिवक्ता को गोलियों से भून डाला। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।लोगों ने इसकी सूचना सुल्तानगंज थाने को दी। सूचना मिलते ही सुलतानगंज थाना प्रभारी और पटना सिटी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अतुलेश झा मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना की पुष्टि करते हुए पटना सिटी SP पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान जितेंद्र महतों के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि PMCH हॉस्पिटल इलाज के लिए ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल के माध्यम से मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया की घटना के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी देखने में जुट गई है।।

Post a comment