बेगुसराय में राज्य कर्मी का दर्जा देने को लेकर शिक्षकों ने एमएलसी को किया घेराव, सौंपा मांग पत्र

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर

 बेगूसराय में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले बेगूसराय–खगड़िया निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य राजीव कुमार को पूर्व से नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देते हुए नई शिक्षक नियमावली 2023 में संशोधन की मांग को लेकर बेगूसराय जिले के सर्किट हाउस में गुरुवार को शांति पूर्ण तरीके से घेराव करते हुए मांग पत्र सौंपा गया । कार्यक्रम का नेतृत्व बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष साकेत सुमन , महासचिव राम कल्याण पासवान कर रहे थे । इस दौरान एमएलसी राजीव कुमार ने शिक्षकों की मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि हम शिक्षकों की मांग का समर्थन करते हैं और कांग्रेस के सभी एमएलसी एकजुट होकर राज्य कर्मी के रूप में शिक्षकों को समायोजित करने को लेकर पत्राचार करते हुए शिक्षक नियमावली 2023 में संशोधन की मांग करेंगे । उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज को नई दिशा और दशा देते हैं बिहार के शिक्षा के स्तर में जो सुधार आया है वह इन्ही चार लाख शिक्षकों के बदौलत आया है । बहुत सारे ऐसे शिक्षक हैं जो लगातार 20 साल से अपनी सेवा दे रहे हैं उनके लिए या फिर पूर्व नियोजित शिक्षकों के लिए यह नियमावली सही नहीं है। मौके पर जिला सचिव दिलीप कुमार , संजीव कुमार , मीडिया प्रभारी उपेंद्र कुमार , बेगूसराय सदर प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार , चेरियाबरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष डॉ मोहन कुमार ,गणेश कुमार , चिंटू कुमार , अमित कुमार , सुभाष झा  सहित दर्जनों शिक्षक एवं शिक्षिका शामिल थे

  

Related Articles

Post a comment