डीएम की महत्वपूर्ण पहल : मतदान कर्मियों को बूथ पर ही मिलेगा स्वच्छ, स्वादिष्ट और सस्ता भोजन



मुजफ्फरपुर : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत 6 नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान मतदान कर्मियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने एक सराहनीय पहल की है। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर कार्यरत कर्मियों के लिए सस्ता, पौष्टिक और गुणवत्तापूर्ण नाश्ता व भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की है, ताकि मतदान दिवस पर सभी कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता और एकाग्रता के साथ कर सकें.


जिलाधिकारी ने इस व्यवस्था के सफल और सुचारु क्रियान्वयन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को  निर्देश दिया है कि सभी मतदान केंद्रों पर भोजन और नाश्ते की व्यवस्था समय पर और गुणवत्तापूर्ण हो। इसके लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) और प्रखंड साधन सेवी को सक्रिय एवं तत्पर रहकर  सुनिश्चित करने का आदेश दिया है.


विद्यालयों में बनेगा भोजन, तय की गई दरें...

 जिन मतदान केंद्रों का संचालन विद्यालयों में हो रहा है, वहां के मध्याह्न भोजन योजना के तहत कार्यरत रसोइया सह सहायकों के माध्यम से मतदान कर्मियों के लिए नाश्ता और भोजन की व्यवस्था की जाएगी। वहीं, जिन मतदान केंद्रों का स्थान विद्यालय से अलग है, वहां भी निकटतम विद्यालयों से टैगिंग की गई है ताकि वहां कार्यरत कर्मियों को भी समय पर भोजन उपलब्ध कराया जा सके.


मतदान कर्मियों को सस्ती दरों पर भोजन मिल सके, इसके लिए भोजन एवं नाश्ते की दर सरकारी स्तर पर निर्धारित की गई हैं।


नाश्ता: पुरी, सब्जी और अचार – ₹60 प्रति प्लेट


भोजन: चावल, अरहर दाल, हरी सब्जी, सूखी सब्जी और पापड़ – ₹100 प्रति प्लेट


चाय: 100 मिली. दूध वाली चाय – ₹10 प्रति कप


इन दरों को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि मतदान कर्मियों से निर्धारित दर से अधिक शुल्क नहीं लिया जाएगा.


स्वच्छता और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान...

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस कार्य में स्वच्छता और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है. फलत: जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि वे अपने विद्यालयों में कार्यरत रसोइया सह सहायकों को भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और समयबद्धता बनाये रखने के लिए सख्त निर्देश दें। भोजन पूरी तरह हाइजेनिक और संतुलित हो, इसके लिए भी सभी स्तर पर निगरानी की जाएगी.


जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि यह व्यवस्था न केवल विद्यालयों में स्थित मतदान केंद्रों के लिए होगी, बल्कि विद्यालय से बाहर स्थित बूथों, पुलिस बल, एवं अन्य तैनात कर्मियों के लिए भी समान दरों पर की जाएगी। इसके लिए प्रखंड साधन सेवी को निर्देश दिया गया है कि वे आवश्यकता अनुसार भोजन बनाने के उपकरण, बर्तन और अन्य संसाधनों की टैगिंग सुनिश्चित करें.


लापरवाही पर होगी कार्रवाई..

इस संबंध में जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि भोजन या नाश्ता की व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने  मतदान के दिन अत्यंत जिम्मेदारी के साथ  ससमय नाश्ता, भोजन , चाय की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.


कर्मियों में उत्साह...

इस निर्णय से मतदान कर्मियों में उत्साह का माहौल है. उनका कहना है कि इस बार जिलाधिकारी की पहल से उन्हें बूथ से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी बल्कि कार्य स्थल पर ही नाश्ता और भोजन सस्ते दर पर उपलब्ध हो जाएगी.


जिला पदाधिकारी  की यह पहल निश्चित रूप से मतदान प्रक्रिया को और अधिक सुचारु, पारदर्शी एवं कर्मी हितैषी बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है.


मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

  

Related Articles

Post a comment