बेगूसराय में विशाल सत्संग का आयोजन,भारी संख्या में सत्संग प्रेमियों ने हिस्सा लिया



नेहा कुमारी की रिपोर्ट






बेगुसराय में संत रामपाल महाराज के शिष्यों के द्वारा स्थानीय शिव गिरजा उत्सव हाल में विशाल सत्संग का आयोजन किया गया इस अवसर पर बेगूसराय जिले के विभिन्न इलाके से आए लोगों ने हिस्सों लिया जिससे भारी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया ज्ञानवर्धन के लिए तत्वदर्शी महाराज श्री रामपाल जी के द्वारा प्रसारित ज्ञान पर आधारित प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो दिखाया  जिला सेवादार विनोद दास ने कहा कि संत रामपाल महाराज के सानिध्य नाम दीक्षा लेकर के जो व्यक्ति नियमों का पालन करते हैं उन्हें मलिक किसी भी तरह का संकट से उबरते हैं  मगर उन्हें असली गुरुओं का ज्ञान लेना जरूरी होता है जिला से आए सेवादारों में जिला कोऑर्डिनेटर ज्ञानेंद्र दास पवन दास उपेंद्र दास डॉक्टर जनार्दन दास कृष्णानंद दास नकली धर्म गुरुओं का अपना अलग ज्ञान और लोकवेद आधारित ज्ञान है।संतरामपाल महाराज के शिष्यों के द्वारा स्थानीय शिव गिरजा उत्सव हाल हाल बेगूसराय में विशाल सत्संग का आयोजन किया गया इस अवसर पर बेगूसराय जिले के विभिन्न हिस्सों से भारी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया ज्ञानवर्धन के लिए तत्वदर्शी महाराज श्री रामपाल जी के द्वारा प्रसारित ज्ञान पर आधारित प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो दिखाया  जिला सेवादार विनोद दास ने कहा कि संत रामपाल महाराज के सानिध्य नाम दीक्षा लेकर के जो व्यक्ति नियमों का पालन करते हैं उन्हें मलिक किसी भी तरह का संकट से उबरते हैं  मगर उन्हें असली गुरुओं का ज्ञान लेना जरूरी होता है जिला से आए सेवादारों में जिला कोऑर्डिनेटर ज्ञानेंद्र दास पवन दास उपेंद्र दास डॉक्टर जनार्दन दास कृष्णानंद दास संजय दास पवन दास सुरेश दास बहन रीमा दासी के अलावे सभी भक्तों ने असुर निकंदन मंत्रों का जाप करने के साथ साथ कार्यक्रम का समापन किया करने के साथ साथ कार्यक्रम का समापन किया

  

Related Articles

Post a comment