सासाराम में जबरदस्त ओलावृष्टि फसलों एवं गाड़ियों को भी हुई नुकसान

Ravi verma / Sasaram

खबर सासाराम से है। आज सासाराम में जबरदस्त ओलावृष्टि हुई है। जिससे चारों तरफ बर्फ की चादर बीत गई। वही फसलों को भारी नुकसान हुआ है। साथ ही सड़कों पर खड़ी कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। तेज आंधी तूफान के साथ हुए ओलावृष्टि ने गजब का नजारा पेश किया। बताया जाता है कि कई लोगों को ओलावृष्टि से चोट भी लगी है। वही वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। झमाझम बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से अफरातफरी की स्थिति हो गई। यह नजारा सासाराम का है। जहां ओलावृष्टि देखने को मिली है। बता दे कि पिछले 2 दिनों से ही मौसम में नमी देखने को मिल रही थी, हल्की बूंदाबांदी भी हो रही थी, लेकिन आज अचानक ओलावृष्टि ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। यह बड़े-बड़े बर्फ के गोले ओलावृष्टि में सासाराम में देखने को मिली है।


बाईट-- रामभोग पाल (स्थानीय)

  

Related Articles

Post a comment