हसनपुर पुलिस ने बोलरो में लदे 20 कार्टून में 960 टेट्रा पैक शराब के साथ कारोबारी को किया गिरफ्तार
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Jun-2024
- Views
अश्वनी कुमार ब्यूरो रिपोर्ट
समस्तीपुर - हसनपुर पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर थानाक्षेत्र के कसिया चौक से बोलरो गाड़ी संख्या BR 09F 9671 में से 20 कार्टून में 960 पाउच में कुल 172.80 लीटर रॉयल क्लासिक विस्की को बरामद किया है। वहीं पुलिस ने शराब कारोबारी गिरधरपुर निवासी शंभू कुमार (22 वर्ष) , पिता धर्मेंद्र महतो को भी गिरफ्तार किया है जबकि गाड़ी का चालक गन्ने के खेत का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार कारोबारी शंभू कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने एक अन्य साथी भूषण कुमार जो बिथान थानाक्षेत्र के गाजा बाजा का निवासी है के साथ मिलकर शराब का कारोबार करता है जो गाड़ी चला रहा था। हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है जबकि एक अन्य फरार कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Post a comment