गायघाट पुलिस ने दो धंदेबाजो को चुलाई शराब के साथ धरदबोचा, भेजा जेल




Reporter/Rupesh Kumar


मूज़फ्फरपुर : बिहार में शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए सरकार के साथ साथ पुलिस/प्रशासन हर एक मुमकिन प्रयास करती नजर आ रही है लेकिन शराब से जुड़े धंदेबाज देसी/चुलाई और विदेसी शराब की खरीद-बिक्री से बाज नही आ रहे है. वंही जिले के गायघाट थाना की पुलिस लगातार अवैध शराब और कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर सफलता भी हासिल कर रही है. इसी क्रम में गायघाट पुलिस को क्षेत्र में गश्ती के दौरान सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के रामनगर मुसहर टोला में देसी चुलाई शराब की खरीद-बिक्री की जाती है. वंही सूचना मिलते ही पुलिस ने सत्यापन के लिए उक्त जगह पर पहुँचा तो देखा कि दो व्यक्ति अपने अपने हांथ में गैलन लेकर खड़ा है. जैसे ही पुलिस की गाड़ी अपनी और आता देखा दोनों भागने लगे, तब मौजूद पुलिसकर्मियों के द्वारा दोनों को धरदबोचा. नाम पता पूछे जाने पर दोनों ने अपनी पहचान रामबहादुर मांझी और रामलाल मांझी बताया जिसके पहचान थाना क्षेत्र के रामनगर मुसहर टोला निवासी के रुप में हुई. पुलिस ने दोनों के पास से लग्भग दो लीटर देसी चुलाई शराब के साथ पकड़े गए. गायघाट पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कड़ते हुए न्यायिक हिरासत में भेजने के कवायद शुरू कर दिया.


इधर गायघाट थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि दो व्यक्ति को देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है, पुलिस आगे भी अवैध शराब और कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा. ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे.

  

Related Articles

Post a comment