गायघाट पुलिस ने दर्जनों बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर को धरदबोचा



रिपोर्टर/रूपेश कुमार


मुजफ्फरपुर : गायघाट पुलिस ने एक तस्कर को कई लीटर विदेशी शराब के साथ थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तार. बताया गया की उक्त तस्कर नए साल में शराब बेचने के लिए भंडारण कर के रखा है, जिसकी सूचना गायघाट थाना में पदस्थापित एसआई सह एएलटीएफ प्रभारी मोनू को मिली, जिसके सत्यापन हेतु पुलिस ने छापेमारी की तो अवैध शराब के साथ तस्कर भी गिरफ्तार हुआ साथ ही पूछताछ के दौरान कई तस्कर भी चिन्हित किए गए जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी में जुटी है.


बताया गया एसआई मोनू कुमार दलबल के साथ क्षेत्र में गस्ती करने निकले थे तभी सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र के बखरी केशो में एक व्यक्ति न्यू ईयर को लेकर अवैध शराब का भंडारण अपने घर के आसपास कर रखा है, जिसके बाद उक्त सूचना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को देते हुए सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस दलबल के साथ बखरी केशो पहुंचा जहा पुलिस की गाड़ी आता देख एक व्यक्ति घर से निकलकर भागने लगा जिसके बाद पुलिस बल द्वारा खदेड़ कर उक्त व्यक्ति को धरदबोचा और छापेमारी के दौरान अलग अलग ब्रांड के लगभग89 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया, जिसकी मात्रा लगभग 37 लीटर से ज्यादा आंकी जा रही है, पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की तो कई अन्य तस्करो के नाम भी सामने आए जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दिनेश राय के रूप में की गई है, वही पुलिस जेल भेजने की कवायद में जुटी है.

  

Related Articles

Post a comment