

पूर्व विधायक का बड़ा दावा: गायघाट से गायघाट का बेटा ही होगा विधायक
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Aug-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : जदयू गायघाट विधान सभा क्षेत्र के सभी बीएलए, पंचायत अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक मनोज कुशवाहा प्रखंड अध्यक्ष जदयू बंदरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक का संचालन गायघाट जदयू अध्यक्ष लाल बाबू सहनी ने किया.
बैठक को संबंधित करते हुए जदयू प्रदेश प्रवक्ता सह समन्वयक अभिषेक झा ने कहा कि पूरे प्रदेश में जदयू अभियान चला कर एक भी योग्य मतदाता का नाम छूटने नहीं देगा. उन्होंने गायघाट विधान सभा क्षेत्र के सभी बीएलए का आह्वान करते हुए कहा कि प्रत्येक मतदाताओं से संपर्क कर समस्याओं का निवारण करें. उन्होंने कहा कि गायघाट विधान सभा क्षेत्र में प्रभात किरण के नेतृत्व में संगठन बहुत मजबूत है.
संबोधित करते हुए पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि पूरे बिहार में एनडीए की जबरदस्त लहर है. गायघाट विधान सभा क्षेत्र से गायघाट का बेटा ही विधायक होगा. किसी माफिया की दाल नीतीश कुमार के रहते गालना संभव नहीं है.
संबोधित करने वाले प्रमुख नेताओं मे जिला जदयू प्रभारी रॉबिन सिंह, प्रभात किरण, जीतन पटेल,नर्मदेश्वर सिंह, प्रो अरुण पटेल,शंकर सिंह, जय प्रकाश यादव, मनोज झा, राम सज्जन राय, मो तमन्ने , नीरज कुमार सोनू, लाल मोहन मिश्रा, अजय राम, अनिता देवी, विद्यानंद पासवान, मो नौशाद आदि प्रमुख थे.
Rupesh Kumar

Post a comment