

पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने महाकुंभ हादसे पर दुःख जताया
- by Raushan Pratyek Media
- 29-Jan-2025
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर : पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने महाकुंभ के दौरान हुई घटना पर दुख जताया है l उन्होंने श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है l इसके साथ ही सरकार की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं l उन्होंने कहा कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान भगदड़ होने से क़ई लोगों के मृत और घायल होने का समाचार पीड़ादायक है। यह दुखद घटना इस मेले की अव्यवस्था और उत्तरप्रदेश सरकार की नाकामियों को उजागर कर रही है। योगी सरकार ने सारा पैसा सिर्फ अपनी ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर खर्च किया ना की महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की व्यवस्था पर, ये इस सरकार की संवेदनहीनता को प्रदर्शित करता है। दुर्घटना के पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। हम मृतकों के आत्मा की शांति व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। इसके साथ ही सरकार से यह आग्रह करते हैं कि मृतकों के लिए उचित मुआवजा व घायलों को मुआवजे के साथ मुफ्त इलाज का प्रबंध करे। उन्होंने कहा कि इस घटना की न्यायिक जांच किया जाना चाहिए तथा कुप्रबंधन के लिए दोषी अधिकारियों पर कारवाई किया जाना चाहिए l

Post a comment