बेगूसराय में महागठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में पूर्व विधायक अमिता भूषण चला रही है जनसंपर्क अभियान

नेहा कुमारी की रिपोर्ट

बेगूसराय में आगामी लोकसभा चुनाव का रंग धीरे धीरे गहराता जा रहा है। आमतौर पर माना जा रहा है की इसबार का चुनाव पूरी तरह से दो ध्रुवीय है जहाँ  इंडिया गठबंधन क़े प्रत्याशी अवधेश राय का मुकाबला बरहिया निवासी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से हो रहा है। नामांकन के दिन तक फीका दिख रहे चुनाव में दिग्गजो के चुनाव प्रचार में शामिल होते ही चुनावी सरगर्मी बढ़ती नजर आ रही है। पिछले तीन दिनों से बेगूसराय नगर के पूर्व विधायक  अमिता भूषण के सघन और तूफ़ानी जनसम्पर्क अभियान ने गठबंधन प्रत्याशी के चुनावी अभियान को जबरदस्त तरीके से धार दी है। अमिता भूषण रोड शो, नुककड़ बैठक और घर घर जनसम्पर्क अभियान के माध्यम से महागठबंधन के पक्ष में माहौल तैयार कर रही है। जिसमे समन्वय और एकजूटता क़े साथ कांग्रेस क़े स्थानीय नेता और कार्यकर्ता उनका साथ दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने विधानसभा के दर्जनों गाँवो और कसबों का दौरा किया है। आज अमिता भूषण ने पन्हास, पहरचक, सूजा, भर्रा, लाखों, कुसमाहौत, चनपुरा, नीमा, वासुदेवपुर, हैवतपुर, किली, मोहनपुर, खम्हार, वंदवार, अझैर, परना सांख, तरैया आदि जगाहों क़े दौरे पर रही। इस दौरान अमिता भूषण ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में घर से निकलकर आगामी 13 अप्रैल को महागठबंधन प्रत्याशी को मत देकर राहुल गांधी के हाथ को मज़बूत करने का आह्वान कर रही है। वो मतदाताओं को यह सन्देश देने में कामयाब होती दिख रही है लोकतंत्र, संविधान और सामाजिक न्याय को बचाने का यह आखरी मौका है। यह चुनाव परिणाम आमलोगों और देश के भविष्य का चुनाव है। उनके इस अभियान में प्रत्याशी अवधेश राय सहित अलग अलग जगहों पर भाकपा, राजद कांग्रेस, भी आई पी क़े शीर्ष नेता अनिल अनजान, विजय सिंह, श्री कांत राय, जय प्रकाश साह, प्रभाँशु बिट्टू, रत्नेश कुमार टुल्लू, उषा सहनी, सुनील कुमार, पप्पू सिंह, शगुफ्ता परवीन, भासो सिंह, सुधीर मिश्रा, दिलीप सहनी, मुकेश प्रियदर्शी, अजय सिंह, नेपो सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता लगातार साथ देते नजर आ रहे हैं।

  

Related Articles

Post a comment