मड़वन के कई गांव में पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने किया जनसंवाद- लोगों के समस्या से हुए रूबरू


मुजफ्फरपुर : राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता ई. अजीत कुमार ने रविवार को कांटी विधानसभा क्षेत्र के मड़वन प्रखंड के भटौना धानुक टोला व सलाहपुर गांव में किसान - मजदूर, युवा जन संवाद कार्यक्रम के तहत लोगों से संवाद किया एवं उनके समस्याओं को सुना। श्री कुमार के समक्ष लोगों ने विद्युत विपत्र में गड़बड़ी एवं सूचना दिए बिना विद्युत विभाग द्वारा लाइन काटे जाने तथा भूगर्भ जल स्तर में हुई गिरावट से गरीब बस्ती में पेयजल संकट का मामला प्रमुखता से उठाया। जन संवाद कार्यक्रम में किसानों ने  सिंचाई की सुविधा  अपर्याप्त होने का भी मामला उठाया। वही, मजदूरों ने मनरेगा योजना से पंचायत में काम नहीं मिलने पर श्री कुमार के समक्ष नाराजगी व्यक्त किया। 

     मौके पर श्री कुमार ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर उपभोक्ताओं के समस्या के बारे में उन्हें अवगत कराया साथ ही लोगों का विपत्र कैंप लगाकर सुधार करने एवं सूचना दिए बिना विद्युत संबंध विच्छेद नहीं करने की बात कही। श्री कुमार ने किसानों से सिंचाई सुविधा बेहतर बनाने के लिए शीघ्र ही संबंधित अधिकारी से मिलकर उन्हें अवगत कराकर समस्या का निदान कराने की बात किसानो से कहा । उन्होंने लोगों से कहा कि आप चिंता न करें, मैं पेयजल संकट की समस्या को लेकर शीघ्र ही जिलाधिकारी से मिलुंगा एवं उन्हें वस्तु स्थिति से  अवगत कराएंगे। पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि मैं बड़ी जल्द जिलाधिकारी से मिलकर सभी मामले से अवगत करवायंगे एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के देख रेख में पेयजल संकट दूर करने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स गठित कर हर पंचायत में पेयजल संकट का समीक्षा कराने एवं शीघ्र पेयजल संकट दूर कराने का आग्रह करेंगे। 

जन संवाद कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता जय किशन कुमार चौहान, पप्पू मिश्रा, विनोद शर्मा ,अजय राय , राजीव महतो ,राजू मंडल, मोहम्मद शमीम, जालंधर महतो, मनोज ठाकुर ,जय कृष्ण महतो, मनोज महतो, संजय महतो , रामदास महतो, तिलक महतो ,कामेश्वर पंडित, बैजू पंडित ,मनोज पासवान, मुकेश पासवान ,बबलू पंडित ,मोहम्मद तैयब ,विनोद पंडित, रंजन कुमार, रविंदर राम, शिवजी राम, अंकेश ओझा, अरुण यादव आदि लोगों ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया.


Reporter/Rupesh Kumar

  

Related Articles

Post a comment