

बेखौफ अपराधियों ने मोटरसाइकिल और नकद लूटे
- by Raushan Pratyek Media
- 27-Feb-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर | जिले के हसनपुर थानाक्षेत्र के नयानगर रेलवे स्टेशन से 200 मीटर की दूरी पर नयानगर टेकुनामठ पथ पर 4 की संख्या में बेखौफ अपराधियों ने पिस्टल के बल पर सूथ हेल्थकेयर के कर्मी से मोटरसाइकिल, 30 हजार रुपए नकद और मोबाईल लूट लिया। हसनपुर थानाक्षेत्र के दूधपुरा निवासी गोविंद कुमार दास ने हसनपुर थाना में आवेदन दिया है जिसमें कहा है कि सोमवार को रात के 8 बजे हसनपुर बाजार से रुपए का कलेक्शन कर वापस अपने घर दुधपुरा जा रहा था। इसी बीच चार की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल के बल पर रोककर पहले पिस्टल के बट से मारपीट किया और उसके बाद मोटरसाइकिल, 30 हजार रुपए और मोबाईल फोन लूट लिया। इस संबंध में हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती ने बताया कि लूट से संबंधित आवेदन दिया गया है, पुलिस जांच में जुटी है शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Post a comment