बिथान में आवासीय कस्तूरबा विद्यालय की शिक्षिका की सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित ।


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर


समस्तीपुर(बिथान):- प्रखंड क्षेत्र के आवासीय कस्तूरबा बालिका विद्यालय बिथान की वार्डन पूनम कुमारी उर्फ चुन्नी की सेवानिवृत्ति के अवसर पर बुधवार को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया । मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षिका को चादर व पाग पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि  बीडीओ आफताब आलम ने कहा कि नौकरी में एक तय समय सीमा के अंदर सेवानिवृत्त होना सुनिश्चित है।पदाधिकारी ने कहा की सेवानिवृत शिक्षिका  ने अपने कार्यकाल के दौरान शिक्षा को एक नई ऊंचाई दी है। छात्राओं के प्रति उनका लगाव, उनकी समयबद्धता तथा अनुशासन के साथ-साथ शिक्षण व्यवस्था में उनके द्वारा किए गए सुधार को कभी भुलाया नहीं जा सकता ।इनका यह आचरण अन्य शिक्षक एवम शिक्षिकाओं  के लिए अनुकरणीय है । सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान अपने कुशल व्यवहार और शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने में उनका योगदान काफी सराहनीय रहा। इस अवसर पर शिक्षक पंकज कुमार ने कहा कि समाज में ऐसे अनुभवी एवम योग्य शिक्षिका के कार्यकलाप  से ही शिक्षा जगत और समाज दोनों में एक बेहतर संदेश जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रामनारायण राही ने कहा कि जो सरकारी सेवा में हैं तो उनका रिटायर होना स्वाभाविक प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक के लिए अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए बच्चें  के  मानसिक एवम बौद्धिक   विकास करने में जो  योगदान रहता है वही उनके लिए एक  अहम प्रतिष्ठा है। उन्होंने कहा की  शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते हैं, बल्कि सेवानिवृति के पश्चात समाज में उनकी जिम्मेवारी और बढ़ जाती है । विद्यालय में सेवा के दौरान  तक वे बच्चों तक ही सीमित रहते हैं,लेकिन रिटायर होने के बाद उनके द्वारा समाज के लोगों को जागरूक करने की जिम्मेवारी बढ़ जाती है। कार्यक्रम के अवसर पर सभी वक्ताओं ने सेवानिवृत शिक्षिका के  दीर्घायु  होने की कामना करते हुए उनके  जीवन की दूसरी पारी को बेहतर होने  की कामना की।साथ ही उनके द्वारा समाज के लिए समय  देते हुए एक  बेहतर समाज के निर्माण को लेकर सक्रियता बनाए रखने की भी बात कही।सेवानिवृत्त वार्डन सह शिक्षिका पूनम कुमारी उर्फ चुन्नी ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय एक परिवार की तरह होता है, जिसमें शिक्षक,अभिभावक और छात्राओं के बीच समन्वय स्थापित कर बेहतर भविष्य का निर्माण किया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनारायण राही एवं मंच संचालन अशोक कुमार विमल ने किया।मौके पर बीईओ मनोज कुमार मिश्र,बीआरपी सुरेंद्र यादव,एचएम मुसहरु पंडित,एचएम पंकज कुमार, शबाना खातून, मो०इफ्तार अहमद,गुणानंद प्रसाद,विकास कुमार,मो० शबुल नादक, मोरवा के वार्डन अंशु कुमारी,ताजपुर के वार्डन वेदेही कुमारी,उजियारपुर के वार्डन तनुजा कुमारी, मोहद्दीनगर के वार्ड ममता कुमारी, हसनपुर के वार्डन रितु कुमारी, शिक्षिका अनिला कुमारी,रूपम कुमारी,श्यामली कुमारी,लेखपाल मंजय कुमार,समाजसेवी साधु शरण यादव,प्रमोद कुमार पप्पू,

पवन कुमार क्रांति,जुली कुमारी, विनीता कुमारी,नीलू कुमारी, विभा कुमारी,अशोक कुमार समेत बड़ी संख्या में शिक्षक,शिक्षिका सहित छात्राएं उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment