उच्च माध्यमिक विद्यालय सीही अहिलवार में हुआ शिक्षा संवाद कार्यक्रम ।



एक शिक्षित समाज के माध्यम से ही एक विकसित राष्ट्र का निर्माण होता है।:- डॉ संगीता मिश्रा, बीईओ 


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर(हसनपुर):- प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा विभाग की लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्रों व अभिभावकों को जानकारी देने के लिये सोमवार  को अहिलवार पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय सीही अहिलवार में ‘शिक्षा संवाद’ कार्यकम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद पदाधिकारीयों के द्वारा छात्र,छात्राओं व अभिभावकों को शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई तथा इस संबंध में उनका फीडबैक लिया गया। विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों का मिथिला परंपरा के अनुसार सम्मान किया गया।मौके पर उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ संगीता मिश्रा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षा के माध्यम से ही छात्र छात्रा अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते है। साथ ही एक शिक्षित समाज ही अपने  राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। उन्होंने छात्र छात्राओं के कल्याणार्थ बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे अनेंक लोकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही छात्र छात्राओं से पच्चतर प्रतिशत उपस्थिति वाले प्रावधान पर चर्चा करते हुए उनसे विद्यालयों में नियमित रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराए जाने का आह्वान किया ताकि वो कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सके। वहीं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अमर ज्योति ने बताया कि लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी नहीं रहने की स्थिति में आए दिन उन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिये आवेदन करने में उन्हें असुविधा होती है और कई बार जानकारी के अभाव में वे योजनाओं से वंचित रह जाते हैं।कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना,मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना,मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यकम योजना,मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना,बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना,मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना,छात्रवृत्ति योजना, प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना और बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी विस्तार से छात्रों व अभिभावकों को दी।इन योजनाओं के साथ-साथ ‘शिक्षा संवाद’ में  बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग ,श्रम संसाधन विभाग,स्वास्थ्य विभाग,उद्योग विभाग सहित अन्य विभागों की भी चर्चा  की गई, ताकि छात्रों के साथ उपस्थित उनके अभिभावकों को उन योजनाओं से परिचित कराया जा सके।शिक्षा संवाद कार्यक्रम में हसनपुर प्रखंड के बीआरपी शत्रुघ्न प्रसाद, प्रधानाध्यापक शंभूनाथ,सेवानिवृत शिक्षक सह प्राथमिक शिक्षक संघ नेता गंगा प्रसाद सिंह,शिक्षक लक्ष्मण वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किया।मौके पर शिक्षक जगदीश कुमार सुमन,तारकेश्वर बैठा,अमिय कुमार,प्रद्युम्न कुमार गौतम,रामकुमार शर्मा,गजेंद्र कुमार,पंकज भारती,नीतीश कुमार,सुशांत यादव सुमित,शिक्षिका प्रियंका यादव,निशा कुमारी, सुधा कुमारी,कुमारी कविता,समेत कई अन्य गणमान्य अभिभावकगण एवम छात्र छात्रा  उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment