शकुन्तला सेवा समिति जरलाही के डॉ पी० के० चौधरी ने सैकड़ौ गरीबो को हेण्डलूम की गर्म चादर भेंट की

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत ऐतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर गुरुबाजार काढागोला साहिब में गुरुवार को पूर्णिया के मसहुर डाक्टर एवं शकुन्तला डायग्नोसिस के एमडी व शकुन्तला सेवा समिति जरलाही के संस्थापक डॉ पी०के० चौधरी अपने पैतृक गाँव बारीनगर में एक जनवरी को अपनी माता स्मृतिशेष शकुन्तला देवी की याद में स्थानीय भवानीपुर गुरुद्वारा में डॉ पी०के० चौधरी , नगर पंचायत बरारी की मुख्य पार्षद बबीता यादव , प्रधान रंजीत सिंह , जरलाही के पूर्व मुखिया राजेन्द्र प्रसाद चौधरी , अमरेन्द्र सहगल ने संयुक्त रूप से सैकड़ों गरीब , दिव्यांग , विधवा , वृद्ध , निःसहाय को हेण्डलूम की गर्म चादर भेंट कर जहाँ गरीबो को ठंड से राहत दिया वही उन गरीबो की दुआएं भी ली . डाक्टर चौधरी ने बताया कि माता पिता प्रेरणास्त्रोत जगत नारायण चौधरी व शकुन्तला देवी हैं . प्रत्येक वर्ष अपने पैतृक गाँव एवं अन्य जगहो में भी ठंड से बचाव एवं राहत को लेकर शकुन्तला सेवा समिति के बैनर तले गरीबो को राहत देने का कार्य किया जाता है . मानव जीवन अनमोल हो इसे किसी भी प्रकार से जाया नही करना है गरीबो निःसहाय की सेवा से मन को शांति व सकुन मिलता है . मुख्य पार्षद बबीता यादव ने बताया कि पूर्णिया के जानमाने चिकित्सक डाक्टर चाचा ने अपनी माँ यानि दादी के नाम सेवा समिति के माध्यम से गरीबो की सेवा कर अनुठी मिशाल कायम की है . इनके लाईन बाजार स्थित शकुन्तला डायग्नोसिस सेन्टर में प्रत्येक रविवार को मुफ्त अल्ट्रासाउण्ड की जाँच की जाती है . जाड़े में बेहतरीन गर्म चादर गरीबों में मेंट कर नेक कार्य किया है मौके पर शंकर चौधरी , नीर प्रकाश , धीरज चौधरी , सुजीत चौधरी , एन सिंह , केएम सेवा संस्थान के अमरेन्द्र सहगल , दीपक सिंह , रंजीत सिंह , हिरामन महतो , मन्नू सोडी , सुरजीत सिंह , आरती कौर सहित सैकड़ों गरीब मौजूद रहे .

  

Related Articles

Post a comment