

मुजफ्फरपुर में बैंक लूटने पहुंचे अपराधी, बैंक लूटने से पहले पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।।
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Jul-2025
- Views
सक्रिय पुलिसिंग के तहत दिनांक-05.07.2025 को अहियापुर थाना अंतर्गत बंधन बैंक लूट के प्रयास को किया गया विफल..... अवैध हथियार, कारतूस एवं वाहन के साथ तीन अपराधकर्मी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना की टीम द्वारा सक्रिय पुलिसिंग करते हुए झपहॉ बाजार स्थित बैंक चेकिंग के क्रम में बंधन बैंक परिसर में संदिग्ध अवस्था / स्थिति में प्रवेश करते हुए अपराधकर्मी 1. मो० दिलकश उर्फ आर्यन पे०-मो० कमरूल, सा० बेला पचगछिया एवं साथी अपराधकर्मी 2. आदित्य कुमार, पे०-प्रेम कुमार, सा०-शेखपुर दोनों थाना अहियापुर जिला मुज०पुर को अवैध हथियार, कारतूस एवं कार के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों से कड़ाई से पूछ-ताछ व स्वीकारोक्ति बयान में अपने सहयोगी अपराधकर्मियों के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग के तहत एक स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी तथा 02 मोटरसाईकिल पर सवार कुल 10 अपराधकर्मियों द्वारा अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधन बैंक में लूट करने योजना बनाने की बात स्वीकार की गई है।
> गिरफ्तार अपराधकर्मियों के स्वीकारोक्ति बयान व निशानदेही के आधार पर उक्त प्रयास में संलिप्त अन्य साथी अपराधकर्मी 3. आयुष्मान कुमार, पे० इन्द्रजीत कुमार सिंह, सा०-कोरलहिया, थाना महिन्दवारा जिला सीतामढ़ी को जिला सीतामढ़ी से गिरफ्तार किया गया है।
> इस संदर्भ में अहियापुर थाना कांड सं0-928/25 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
अहियापुर थाना की टीम द्वारा पूरी सक्रियता के साथ बैंक लूट के प्रयास को असफल/नाकाम/विफल किया गया है, इस उत्कृष्ट / सराहनीय कार्य के आलोक में पूरी टीम को पुरस्कृत किया जा रहा है।
गिरफ्तारीः-
01. मो० दिलकश उर्फ आर्यन पे०-मो० कमरूल, सा० बेला पचगछिया,
02. आदित्य कुमार, पे०- प्रेम कुमार, सा०-शेखपुर दोनों थाना अहियापुर जिला मुज०पुर।
03. आयुष्मान कुमार, पे० इन्द्रजीत कुमार सिंह, सा०-कोरलहिया, थाना महिन्दवारा जिला सीतामढ़ी।
बरामदगीः-
01. कार-01
02. पिस्टल-01
03. कारतूस-02
04. मोबाईल-03
05. पिठु बैंग-02
आपराधिक इतिहासः-
गिरफ्तार अपराधकर्मी मो० दिलकश उर्फ आर्यन का आपराधिक इतिहासः-
01. अहियापुर थाना कांड सं०-1569/24, दिनांक- 19.11.2024, धारा-191 (2)/126 (2)/115(2)/74/352/79/110 बी०एन०एस० । गिरफ्तार अपराधकर्मी आदित्य कुमार का आपराधिक इतिहासः-
01. अहियापुर थाना कांड सं०-909/25, दिनांक-30.06.2025, धारा-329 (3)/109/324/4(5) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

Post a comment