कांग्रेस नेत्री प्रियंका गाँधी बरारी हाट मेला मैदान में विशाल जनसभा को दिन के 12 बजे संबोधित करेंगी
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Nov-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
एपेशल टीम ने संभाला मोर्चा . सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
कटिहार जिला के बरारी विधानसभा चुनाव प्रचार में कांग्रेस नेत्री राष्ट्रीय महासचिव सांसद प्रियंका गाँधी शनिवार को दिन के 12 बजे श्री भगवती मंदिर मेला मैदान बरारी हाट में महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्यासी तौकीर आलम के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी . प्रियंका गाँधी की जनसभा को लेकर महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता एवं कार्यकर्ता दिनरात एक किये हुए है . हेलिपेड से मंच तक कड़ी सुरक्षा के बीच जनसभा को संबोधित करेंगी . उक्त कार्यक्रम की जानकारी जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव व प्रत्याशी तौकीर आलम व महागठबंधन नेता व अध्यक्ष ने दी . वहीं प्रशासन एवं सुरक्षा एजेंसी ने जनसभा स्थल का जायजा लिया . दिशा निदेश दिये . सारी रात होती रही तैयारी .


Post a comment