

गायघाट में लापता बच्चे का शव मिलने पर बवाल : थाने पर गुस्साए लोगो का हंगामा..
- by Raushan Pratyek Media
- 26-Sep-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र में एक लापता बच्चे का शव बरामद होने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, साथ ही करवाई में ढील का आरोप लगाया, इधर शव मिलने से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया.
बताया जा रहा है शुक्रवार को लापता बच्चा रिशु कुमार, पिता छोटू साहनी का शव पानी से भरे एक गड्ढे से बरामद हुआ. शव मिलने के बाद इलाकेें में सनसनी फैलने लगी, मौके पर लोगो की भारी भीड़ उमर परि. हत्या का आरोप लगाते आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन और ग्रामीण थाने पर पहुँच गए और जमकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की.
परिजनों ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे रिशु अचानक लापता हो गया था. रात 9 बजे गायघाट थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. बताया गया की सनी टोला स्थित एक गड्ढे से रिशु का शव मिलने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर पुरानी रंजिश के कारण अपहरण और हत्या का आरोप लगाया है. शव की बरामदगी के बाद थाने पर सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष एकत्र हो गए.
गुस्साए लोगो ने थाने पर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस पर परिजनों ने लापाराही पर आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इधर हंगामा की सूचना के बाद डीएसपी सहित कई थानों की पुलिस पहुंची और करवाई के आश्वासन के बाद परिजनों और ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. इधर पुलिस पूरे मामले की हर एक बिंदु पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार

Post a comment