बेगुसराय में प्रखंड स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा का आयोजन

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर



बेगुसराय जिले के वीरपुर प्रखंड किसान भवन में प्रखंड स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल सह सचेतक सह चेरियाबरियारपुर के विधायक राजवंशी महतो, बखरी के पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान ने मुख्य रूप में भाग लिया। कार्यक्रम में अतिथियों को कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर के जीवनी और उनके द्वारा किए गए कार्य पर चर्चा चर्चा की गई और उनके  द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर विधायक राजवंशी महतो ने कहा कि बाबा साहेब डॉ.अंबेडकर गरीबों के मसीहा थे। समाज से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया,ताकि उनके हक और अधिकार मिल सके। बाबा साहेब भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने संविधान में कानून बनाया,लेकिन उसको धरातल पर उतारने का काम पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने किया। उन्होंने आगे कहा कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अंतिम पायदान पर खरे लोगों को जगाने का काम कर रहे हैं। बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना ही परिचर्चा का मुख्य उद्देश्य है। विधायक ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश की संपत्ति को बेचने का काम कर रही है।पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान ने कहा कि इस परिचर्चा से लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।गांव-गांव तक बाबा साहेब डॉ.अंबेडकर के विचारों को पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि आज हरेक प्रकार के आरक्षणों का लाभ मिला है तो इसका देन बाबा साहेब की है।कार्यक्रम की अध्य्क्षता पूर्व जिला पार्षद विपिन कुमार पासवान ने किया। कार्यक्रम के दौरान ही राजद नेता अभिनव गुप्ता ने देश की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कई शेरों शायरी बोलकर समां बांध दिया।मौके पर राजद नेत्री सुल्ताना बेगम,अनीता सहनी,सूरज यादव,राम प्रताप महतो,राम कृपाल महतो,पंकज भारती,मो.अब्दुल हनान,मो.फुरकान मो.जब्बार,वाल्मीकि यादव,संजय पासवान आदि मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment