

पेट्रोल पंप कर्मी से बाइक सवार अपराधियों ने 4 लाख लूटे
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Mar-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर : शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत गलगल चौक स्थित शहीद सुनील सर्विस सेंटर पेट्रोल पंप के कर्मी के साथ रोसड़ा थाना क्षेत्र के बलुआहा गांव के समीप बदमाशों ने पैसा लूट लिया और फरार हो गए। पेट्रोल पंप कर्मी करीब 4 लाख कैश लेकर एरौत स्थित सेंट्रल बैंक में पैसा जमा करने अकेले बाइक से जा रहे थे। इस दौरान रोसड़ा थाना क्षेत्र के बलुआहा गांव के समीप पल्सर बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधी ने पिस्टल दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी खानपुर थाना क्षेत्र की तरफ भाग निकले। घटना कि सूचना मिलते ही मामले की जांच के लिए रोसरा थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार एवं खानपुर थाना अध्यक्ष मोहम्मद फहीम घटना स्थल पर पहुंचे। अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी करने के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है ।

Post a comment