

बिहार STF ने तीन जिला पुलिस के सहयोग से सात साइबर कुख्यात अपराधी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 17-Apr-2025
- Views
पटना:-बिहार STF की विशेष टीम, नालंदा जिला पुलिस, नवादा जिला पुलिस, पटना जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हवाई अड्डा (पटना) थाना कांड संख्या 73/25 दिनांक 13.04.25 धारा 137 (2)/140 (3)/61 (2) बी०एन०एस० से संबंधित कुख्यात साइबर अपराधकर्मी (1) रंजीत पटेल उर्फ मुन्ना महतो सा० पलटपुरा मानपुर जिला नालंदा (2) लाल बिहारी सा० नवडिहा थाना हिलसा जिला नालन्दा (3) विकाश कुमार उर्फ मोहित पे० मनोज यादव सा0 नूरसराय जिला नालंदा (4) संगीता कुमारी उर्फ छोटी पे० स्व० उमेश प्रसाद सा० सैरे थाना बेना जिला नालंदा (5) कुंदन कुमार पे० अरुण कुमार सा० हरुवारी थाना चेरो जिला नालंदा (6) बिपत्र कुमार पे० स्व० लालदेव सिंह सा० लक्ष्मणपुर थाना जंदाहा जिला वैशाली एवं मध्य प्रदेश पुलिस के सहयोग से (7) सुमीत कुमार उर्फ जीतू सा० कोरनामा थाना बेना जिला नालंदा को विभिन्न थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार कर दिनांक 15/16.04.2025 न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
बरामदगीः-
1. स्कॉर्पियो-01
2. कार -01
3. लैपटॉप-02
4. मोबाईल-05
5. टैब-01
उल्लेखनीय है कि दिनांक 11.04.25 को पूणे के व्यवसायी लक्षमण सिंदे को गूगल वेबसाइट के माध्यम से लाभप्रद व्यवसाय का प्रलोभन देकर बिहार राज्य बुलाने एवं अपहरण कर हत्या करने में उक्त सभी अपराधकर्मी शामिल थे।घटना में संलिप्त अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

Post a comment