

औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली कुख्यात(टॉप-10)अपराधकर्मी भीमा यादव उर्फ डोमा यादव गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Jan-2024
- Views
औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली तकनीकी श्रोतों से आसूचना प्राप्त हुआ कि औरंगाबाद जिला के कुख्यात टॉप-10 अपराधकर्मी भीमा यादव उर्फ डोमा यादव पे० स्व० धर्मदेव यादव, सा० डरवां, थाना उपहारा, जिला औरंगाबाद किसी बड़ी
घटना को कारित करने हेतु गोह थाना क्षेत्र में भ्रमणशील है। उक्त अभियुक्त औरंगाबाद एवं गया जिला के 04 काण्डों में
संलिप्त एवं 03 काण्डों में वांछित था, जिसकी गिरफ्तारी में सहयोग / सूचना देने पर पुलिस महानिरीक्षक महोदय, मगध क्षेत्र,
गया द्वारा 25,000/- ( पच्चीस हजार रूपये ) का पुरस्कार भी घोषित किया गया है। उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु
पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों का
विश्लेषण कर गोह थाना क्षेत्र अन्तर्गत बाजार बर्मा में सुनियोजित तरीके से छापामारी करते हुये भीमा यादव उर्फ डोमा यादव
पे० स्व० धर्मदेव यादव, सा० डरवां, थाना उपहारा, जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया। जिसे आज दिनांक
11.01.2024 को माननीय न्यायालय के न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
आपराधिक इतिहास :-
1. उपहारा थाना का० सं० 37 / 17, दि० 22.10.17, धारा 147/148/149/323/307/504 भा०द०वि० एवं 27 शस्त्र अधिनियम
2. उपहारा थाना काण्ड संख्या 38 / 17, दिनांक 22.10.17, धारा 147/148/149/323/307/353 एवं 27 शस्त्र अधिनियम
3. उपहारा थाना - 34 / 19, दि० 18.07.19, धारा 302/34 भा०द०वि० एवं 27 शस्त्र अधिनियम।
4. कोंच थाना काण्ड संख्या 104 / 21, दिनांक 18.03.21, धारा 302 / 120 बी०) भा०द०वि० एवं 27 शस्त्र अधिनियम।
गिरफ्तारी :-
01. भीमा यादव उर्फ डोमा यादव पे० स्व० धर्मदेव यादव, सा० डरवां, थाना उपहारा, जिला औरंगाबाद।
पुलिस टीम :-
01. पु०अ०नि० रामइकबाल यादव, प्रभारी, जिला आसूचना इकाई
02. सि० 591 मुन्ना कुमार साह
03. सि० 394 देशराज मिश्र
04. सि० 779 अनिकेत कुमार
05. सि० 115 राहुल कुमार
06. सि० 120 राहुल कुमार
07. सि० 134 राहुल कुमार
08. सि० 857 भवेश कुमार चौधरी
09. सि० 49 मनोज कुमार
10. सि० 153 आनन्द राज
11. गृ०र०चा० 181868 रौशन कुमार सिंह
12. सभी क्यू०आर०टी०, जिला आसूचना इकाई, औरंगाबाद
सभी जिला आसूचना इकाई,
औरंगाबाद

Post a comment