

हसनपुर आरपीएफ के अरविंद पासवान और मनोज कुमार का हुआ तबादला
- by Raushan Pratyek Media
- 20-May-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड जंक्शन पर आरपीएफ पोस्ट में तैनात हवलदार अरविंद पासवान का झंझारपुर और आरक्षी मनोज कुमार का बनमंखी तबादला किया गया है। जिसके उपरांत आरपीएफ पोस्ट हसनपुर पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता शंभू भूषण यादव ने किया। इस दौरान दोनों के हसनपुर आरपीएफ पोस्ट पर पांच साल के कार्यकाल को याद करते हुए उन्हें विदाई दी गई और मिथिला कि परंपरा के अनुसार पाग व चादर से सम्मानित किया गया। बता दें कि दोनो ने हसनपुर आरपीएफ में अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा किया जिसके उपरांत उनका रूटीन तबादला किया गया। मौके पर आरपीएफ प्रभारी गोविंद सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष राजेश पासवान, स्टेशन अधीक्षक मनोज चौधरी, शंभू भूषण यादव, बालमुकुंद राय, अवधेश राय समेत रेलवे के कर्मी व अन्य उपस्थित रहे।

Post a comment