चार साहिबजादे की शहीदी को समर्पित आठ दिवसीय सुखमणी साहिब का पाठ भवानीपुर गुरुद्वारा में शनिवार से आरंभ होगा
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Dec-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत खालसा पंथ के दशम पातशाही के चार साहिबजादे की शहीदी को समर्पित सिख संगत द्वारा ऐतिहासिक गुरूद्वारा भवानीपुर गुरुबाजार काढ़ागोला साहिब में 20 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक शहीदी पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया है . शहीदी पखवाड़ा रोजाना सुखमनी साहिब जी पाठ स्त्री सतसंग सभा सहित संगतो द्वारा गुरुद्वारा साहिब में शनिवार से दोपहर में आरंभ होगा . संगतों से पाठ में शरीक होने की अपील प्रबंधकों ने की है .


Post a comment