मुजफ्फरपुर पहुंचे अमित शाह : बोले - लालू यादव घोटालों के सरदार

मुजफ्फरपुर : प्रथम चरण के मतदान में महज अब कुछ दिन बाकी है, 4 नवंबर को शाम में प्रचार प्रसार थम जाएगा, ऐसे में जहा दो दिनों तक मोंथा तूफान की वजह से कई सभा और रोड शो रद्द हो गए, वही आज से मौसम में बदलाव होते ही नेताओ का चुनावी सभा और रोड शो जोरो से देखने को मिल रही है, इसी बीच मुजफ्फरपुर में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह. जहा उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. शाह ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा की लालू यादव ने बिहार के लिए क्या किया? सिर्फ घोटाले किए और घोटालों की लाइन लगा दी. उन्होंने चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब घोटाला, होटल बेचने का घोटाला और अलकतरा घोटाला का जिक्र करते हुए कहा कि लालू यादव ने हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार फैलाया. जबकि भाजपा पर एक फूटी कौड़ी या चार आने का भी घोटाले का आरोप नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर जिले की 11 विधानसभा सीटों पर एनडीए को जीत दिलाने का काम करें.


बता दें की मुजफ्फरपुर के देवरिया मैदान में आयोजित इस विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि हमें आप लोगों का वोट किसी विधायक, मंत्री या नेता को बनाने के लिए नहीं चाहिए, बल्कि बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाने के लिए चाहिए. उन्होंने कहा कि जंगलराज वालों ने बिहार का पतन किया था, और अब वे फिर से बिहार में जंगलराज लाने की कोशिश कर रहे है.


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बिहार के विकास के लिए अनेक कार्य किए हैं. उन्होंने दावा किया कि नीतीश-मोदी की जोड़ी को न तो बिहार में और न ही पूरे देश में कोई हरा सकता है। उन्होंने राजद और कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा, “तेजस्वी यादव और राहुल गांधी का सपना कभी पूरा नहीं होगा, यह सपना सिर्फ सपना ही रह जाएगा।” शाह ने कहा कि अब बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है और राज्य का चौमुखी विकास होगा.


मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

  

Related Articles

Post a comment